मात्र 22 वर्ष की सोनाली सिंह परमार बनी आईपीएस ( IPS )
सोनाली सिंह परमार पुत्री डॉ राजेंद्र सिंह परमार को आईपीएस में उड़ीसा कैडर मिला, ग्राम पालखेड़ी तहसील इछावर जिला सीहोर मध्यप्रदेश की मूल निवासी है l वर्तमान मे भोपाल के शिवाजी नगर में निवासरत है l वर्ष 2021 UPSC की परीक्षा पास कर 187 वी रैंक लेकर मात्र 22 वर्ष की आयु मे सफलता पाई है l हाल ही में हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकेडमी में ट्रेनिंग के उपरांत उड़ीसा में सोनाली सिंह परमार को उप अधीक्षक ASP के रूप में पहली नियुक्ति मिली है l सोनाली के पिता डॉ राजेंद्र सिंह परमार एग्रीकल्चर विभाग में अधिकारी हैँ और माताजी अर्चना परमार एग्रीकल्चर में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं. ग्रामीण परिवेश में पली - बढ़ी सोनाली परमार ने 12वीं साइंस स्ट्रीम से किया. जबलपुर विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर से ग्रेजुएशन के साथ ही तैयारी कर आईपीएस का उच्च पद पर सफलता हासिल की है। होनहार बहन सोनाली जी को बहुत बहुत शुभकामनायें, ऐसी बहन पर समाज को गर्व है, जिन्होंने माता पिता व परिवार का नाम रोशन किया है, एवं युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है, साथ में परमार समाज को गौरवान्वित करने के लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए।.