इंदौर )। दूषित पानी पीने से होस्टल की छात्राओं की सेहत पर असर पड़ने लगा है। महीनेभर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पंडित रमा बाई गर्ल्स होस्टल की 16 से ज्यादा छात्राएं बीमार हो चुकी हैं। गुरुवार को होस्टल की खराब व्यवस्था को लेकर एबीवीपी ने चीफ वार्डन कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गर्ल्स होस्टल की चीफ वार्डन और छात्राओं के बीच पहले तीखी बहस हुई। फिर झूमाझटकी होने से छात्राएं भड़क गई और छात्रनेताओं ने दफ्तर में ताला लगा दिया। दो घंटे प्रदर्शन चलने के बाद कुलपति डा. रेणु जैन भी मौके पर पहुंचीं। यहां छात्राओं ने उनका घेराव किया और गर्ल्स होस्टल की चीफ वार्डन पर अभद्रता से बातचीत करने का आरोप लगाया। उधर, अधिकारियों ने होस्टल में आरओ सुधरवाने के निर्देश दिए।