रेलवे बोर्ड ने बढ़ाई अंतिम तिथि, 27 अक्तूबर तक करें 3445 पदों के लिए आवेदन
रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 27 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in के माध्यम से विस्तारित आवेदन विंडो कार्यक्रम देख सकते हैं ।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया कि स्नातक पदों के लिए आवेदन विंडो 27 अक्तूबर को बंद हो जाएगी। साथ ही उम्मीदवार 28 से 29 अक्तूबर तक आवेदन विंडो बंद होने के बाद शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवार 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। गैर स्नातक पदों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार 21 से 22 अक्तूबर तक आवेदन विंडो बंद होने के बाद शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। उम्मीदवार 23 से 30 अक्तूबर तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं।