अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भारत और पाकिस्तान से संयम की अपील

यूरोपीय संघ ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने वाले कदम तुरंत उठाने की अपील की. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के मुख्यालय में संघ के विदेश मामलों के प्रवक्ता अनोआर अल अनौनी ने कहा, "हम दोनों पक्षों से संयम दिखाने की और तनाव घटाने वाले कदम तुरंत उठाने की अपील करते हैं. यूरोपीय संघ विवाद के टिकाऊ शांतिपूर्ण हल के लिए बातचीत और सहमति की प्रक्रिया को दोहराता है."
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का कहना है कि वह भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से संपर्क कर चुके हैं. रुबियो ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे संवाद की लाइनें खुली रहें और स्थिति को और ज्यादा उग्र न होने दें. रुबियो ने अन्य देशों से भी इस दिशा में प्रयास करने को कहा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताते हुए जल्द ही दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होने की उम्मीद जताई.
यूरोपीय संघ ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने वाले कदम तुरंत उठाने की अपील की. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के मुख्यालय में संघ के विदेश मामलों के प्रवक्ता अनोआर अल अनौनी ने कहा, "हम दोनों पक्षों से संयम दिखाने की और तनाव घटाने वाले कदम तुरंत उठाने की अपील करते हैं. यूरोपीय संघ विवाद के टिकाऊ शांतिपूर्ण हल के लिए बातचीत और सहमति की प्रक्रिया को दोहराता है."
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का कहना है कि वह भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से संपर्क कर चुके हैं. रुबियो ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वे संवाद की लाइनें खुली रहें और स्थिति को और ज्यादा उग्र न होने दें. रुबियो ने अन्य देशों से भी इस दिशा में प्रयास करने को कहा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर दुख जताते हुए जल्द ही दोनों देशों के बीच तनाव खत्म होने की उम्मीद जताई.
अंतरराष्ट्रीय मंच पर अहम भूमिका निभाने वाले फ्रांस, जर्मनी, रूस और तुर्की ने भी इस विवाद पर चिंता जताई है. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक, इस मामले में भारत ने जी-7 देशों से संपर्क किया है और उन्हें हालात की जानकारी दी है.
जी-7 के सदस्य, ब्रिटेन ने बुधवार को दोनों पक्षों से बातचीत की संभावना तलाशते हुए मौजूदा तनाव को कम करने की अपील की. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने एक बयान में कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव एक गंभीर चिंता है. ब्रिटेन की सरकार भारत और पाकिस्तान से संयम दिखाने और आगे के लिए सीधे संवाद वाले तेज और कूटनीतिक रास्ते पर बढ़ने की अपील करती है."
भारत और पाकिस्तान परमाणु हथियारों वाले देश हैं. 22 अप्रैल 2025 को भारतीय कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से दोनों के रिश्ते तीखे सैन्य तनाव और चेतावनियों में बदल गए हैं. भारत का आरोप है कि यह "आतंकवादी हमला" पाकिस्तान में चल रहे कैंपों में प्लान किया गया. हमले में 25 भारतीय सैलानियों और एक स्थानीय टूर गाइड की मौत के बाद भारत ने 6 मई की रात पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ जगहों पर हवाई हमले किए. भारत का दावा है कि ये हमले "आतंकी कैंपों" पर किए गए.