नई दिल्ली:

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को एयर स्ट्राइक से दिया है. बुधवार देर रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर को थल और वायु सेना ने मिलकर अंजाम दिया और  रात 01.44 बजे पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की.

  1. भारतीय सेना ने कुल मिलाकर 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक की है. भारतीय सेना ने साफ किया है कि इस हमले के दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है. भारतीय सेना ने हमले के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा "न्याय हुआ, जय हिंद". साथ ही सेना ने ये भी साफ किया कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था. भारत का हमला पड़ोसी देश से झगड़े के मकसद से नहीं किया गया है.

    भारत की और से एयर स्ट्राइक करते हुए कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मिसाइल हमले किए हैं. वहीं भारत की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान की और से  सीमा पर सीजफायर उल्लंघन भी शुरू हो गया है. पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में सीमा पार से फायरिंग की जा रही है. BSF को इंटरनेशनल बॉर्डर पर अलर्ट पर रखा गया है.

  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर रात भर ऑपरेशन पर बारीकी से नज़र रखी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑपरेशन योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है.

    एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की और से भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा. ट्रंप ने कहा कि हमने अभी-अभी इसके बारे में सुना जब हम ऑफिस के दरवाजों से अंदर आ रहे थे. मुझे लगता है कि हमें कुछ होने का अंदाज़ा था, थोड़ा बहुत अतीत को देखकर.

  •  
न्यूज़ सोर्स : ipm