शिवराज सिंह चौहान होंगे अगले प्रधानमंत्री ?
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में जाकर जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व सीएम शिवराज को अचानक दिल्ली से बुलाया है। माना जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री की रेस में शामिल हो गए हैं। अगर लोकसभा में सही प्रदर्शन रहा तो पिछे की पंक्ति से वर्तमान परंपरा अनुसार शिवराज का नाम प्रधानमंत्री के रूप में आ सकता है।
हालांकि वे आज नहीं कल अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने नई दिल्ली जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें संगठन में उपाध्यक्ष काफिल्हाल पद ऑफर किया जाएगा। आपको बता दें जब कमलनाथ मुख्यमंत्री बने थे उस समय भी शिवराज को उपाध्यक्ष बनाया गया था।
तब उन्होंने सदस्यता प्रभारी का दायित्व संभाला था। गौरतलब है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज का एक बयान काफी चर्चा में रहा। जिसमें उन्होंने कहा था कि वो पद नहीं मांगेगे और नई दिल्ली नहीं जाएंगे। जहां वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ;श्रच् छंककं छमूेद्ध से मुलाकात कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।