पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद शुक्ल तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल तृतीया तिथि 5 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से लेकर 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर मिनट तक है. उदयातिथि के अनुसार, इस साल हरतालिका तीज आज यानी 6 सितंबर, दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी.

हरतालिका तीज 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej 2024 Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज पर पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 1 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. वहीं शाम के समय की पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 5 बजकर 25 मिनट से लेकर 6 बजकर 37 मिनट तक रहेगा. इन दोनों शुभ मुहूर्त में हरतालिका तीज की पूजा- अर्चना करना सबसे उत्तम रहेगा.

हरतालिका तीज की पूजा विधि (Hartalika Teej 2024 Puja Vidhi)

हरतालिका तीज की पूजा में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है. महिलाएं इस दिन व्रत अखंड सुहाग की कामना के लिए व्रत रखती हैं. सबसे पहले एक लकड़ी की चौकी लें और उस पर लाल कपड़ा बिछा लें. अब चौकी पर भगवान शिव व माता पार्वती की साफ और स्वच्छ मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें. जल से भरे कलश की स्थापना करें. अब धूप व दीप जलाकर भगवान शिव को चंदन और माता पार्वती का रोली से तिलक करें. अब अक्षत, फल, फूल, श्रृंगार का सामान आदि अर्पित करें. अब हरतालिका तीज व्रत की कथा का पाठ करें. आप चाहें तो मंत्रों का जाप भी कर सकती हैं. पूजा का समापन आरती के साथ करें और फिर भगवान शिव और माता पार्वती को भोग लगाएं और पूजा के दौरान हुई भूल चूक के लिए क्षमा-याचना मांगें और प्रसाद वितरण करें. पूजा के बाद विधि विधान से व्रत का पारण करें.

हरतालिका तीज का महत्व (Hartalika Teej 2024 Mahatva)

हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करने से कुंवारी लड़कियों के विवाह में आने वाले बाधाएं दूर हो जाती हैं और मन चाहे वर की प्राप्ति होती है और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं. वहीं सुहागिन महिलाओं को इस दिन व्रत करने से अखंड सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है और उनके पति को लंबी आयु और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सबसे पहले हरतालिका तीज का व्रत किया था. मान्यता है कि तभी से ही अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और मन चाहे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज का व्रत किया जाने लगा.

हरतालिका तीज पर करें ये उपाय (Hartalika Teej 2024 Upay)

  • शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए उपाय

शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए हरतालिका तीज के दिन स्नान करके शिवलिंग बनाएं और विधि विधान से भगवान शिव की पूजा अर्चना करें. भगवान शिव को 21 बेलपत्र अर्पित करें. शिवलिंग की 11 बार परिक्रमा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

  • ग्रह नक्षत्र के कारण विवाह में आने वाली रुकावटों को दूर करने के लिए उपाय

अगर आपकी कुंडली में स्थित ग्रह नक्षत्र के कारण विवाह में देरी हो रही है, तो हरतालिका तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करें. माता पार्वती को 11 हल्दी की गांठ अर्पित करें, और भगवान शंकर को श्वेत वस्त्र अर्पित करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और शीघ्र ही विवाह के योग बनने लगते हैं, साथ ही मनचाहा जीवन साथी मिलता है.

  • शीघ्र विवाह के लिए उपाय

शीघ्र विवाह और मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए हरतालिका तीज के दिन विधि विधान से भगवान शंकर और माता पार्वती की पूजा अर्चना करें. शाम के समय में 11 घी के दीपक जलाकर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह होता है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

न्यूज़ सोर्स :