6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती है. इस दिन महिलाएं हनुमान जी की पूजा में कुछ नियमों का पालन करें. ऐसा न करने पर बजरंगी नाराज हो सकते हैं और परिवार पर इसका नकारात्मक असर होता है. हनुमान जयंती पर महिलाएं बजरंगबली की मूर्ति को स्पर्श न करें. पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान जी ब्रह्मचारी थे. स्त्रियों को दूर से दीप जलाकर हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. हनुमान जी की पूजा में स्त्रियां उनके मंत्रों का जाप, हनुमान चालीसा, हनुमानष्टक और सुंदरकांड का पाठ कर सकती हैं लेकिन महिलाओं को बजरंग बाण का पाठ करना वर्चित है. कुछ महिलाएं हनुमान जंयती से 5 या 7 मंगलवार व्रत रखने का संकल्प लेती है. शास्त्रों के अनुसार महिलाओं को हनुमान पूजा के लिए व्रत नहीं रखना चाहिए, क्योंकि स्त्रियां पीरियड्स के दौरान बजरंगबली की पूजा नहीं कर सकती ऐसे में व्रत अनुष्ठान में अवरोध आएगा. चूंकी हनुमान जी ब्रह्मचारी थे, ऐसे में हनुमान जयंती पर स्त्रियां न ही उन्हें चोला चढ़ाएं, जनेऊ, सिंदूर और वस्त्र भी नहीं पहनाएं. इसे ब्रह्मचारी का अपमान माना जाता है. ऐसा करने पर बजरंगबली नाराज हो सकते हैं

न्यूज़ सोर्स : ipm