मण्डीदीप से आठ किमी दूर नर्मदापुरम रोड़ के करीब स्थित पौराणिक जाखला धाम प्रमुख आस्था का केन्द्र बनता जा रहा है। आज हिन्दु समुदाय हनुमान जन्मोत्वस पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन हर साल की तरह करने जा रहा है। यात्रा को लेकर देर रात तक तैयारी की गई। धर्म प्रेमियों के अनुसार यह यात्रा मण्डीदीप से प्रारंभ होकर पवित्र जाखला धाम पर पहुंचेगी। यह भण्डारा प्रसाद का भी आयोजन रखा गया है। इस यात्रा में हिन्दू शेरनी के नाम से प्रसि़द्व वर्षा रिछारिया के पहुंचने की सूचना है। वर्षा ने भोजपुर क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में पहुंचने का आव्हान किया है। 

न्यूज़ सोर्स :