सोशल मीडिया पर नेताओं के मन भाया Ghibli Style

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli Style Images का जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है। दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स अपनी तस्वीरों को मशहूर स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) के आइकॉनिक एनीमे स्टाइल में बदलकर शेयर कर रहे हैं। इस ट्रेंड को और तेज कर दिया OpenAI के सीईओ सैम अल्टमैन ने, जब उन्होंने बुधवार को अपनी Ghibli-स्टाइल इमेज पोस्ट की। इसके बाद भारत समेत कई देशों में "Studio Ghibli" की ऑनलाइन सर्च में भारी उछाल देखने को मिला।
कैसे बनाएं Ghibli-स्टाइल इमेज?
OpenAI के ChatGPT-4o में अब यूजर्स Ghibli-स्टाइल की एनीमे इमेज बना सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा फिलहाल ChatGPT Plus, Team और Pro यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
1. ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन ओपन करें।
2. प्रॉम्प्ट बार के थ्री-डॉट आइकन पर क्लिक करें।
3. "इमेज" ऑप्शन सिलेक्ट करें और फिर "कैनवास" को चुनें।
4. अपनी मनचाही इमेज के बारे में टेक्स्ट इनपुट करें और अपनी फोटो अपलोड करें।
5. "Ghibli Style" का उल्लेख करने पर AI आपकी तस्वीर को Ghibli एनीमे स्टाइल में बदल देगा।
6. इमेज को डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर शेयर करें।
ChatGPT के बिना कैसे बनाएं Ghibli-स्टाइल इमेज?
अगर आपके पास ChatGPT का पेड वर्जन नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कई अन्य AI टूल्स भी हैं, जो यह सुविधा देते हैं। इनमें Grok AI और कुछ फ्री AI टूल्स शामिल हैं, जहां यूजर्स अपनी तस्वीरें अपलोड कर Ghibli-स्टाइल में बदल सकते हैं।
Studio Ghibli जापान का एक प्रसिद्ध एनीमेशन स्टूडियो है, जिसने Spirited Away, My Neighbor Totoro, Howl’s Moving Castle जैसी कई आइकॉनिक फिल्में बनाई हैं। अब AI की मदद से आम लोग भी अपनी तस्वीरों को इसी स्टाइल में कस्टमाइज कर सकते हैं, जिससे यह ट्रेंड और ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।