बड़ा आदमी बड़ा बने ऐसे प्रयासों के बीच छोटा आदमी कैसे बड़ा बनें सोचने से विकसित बनेगा भारत

देवास। एसएमई विभाग के सहयोग से लघु उद्योग भारती मध्यप्रदेश द्वारा देवास में अखिल भारतीय उद्यमी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत ऐसे ही नहीं बन सकेगा। इसके लिए हम सब को आगे आना पड़ेगा। मुख्श्मंत्री ने उद्यमियों से आव्हान किया की मप्र में आएं एवं अलग-अलग उद्योग लगाएं।
सम्मेलन में केन्द्र सरकार के एमएसएमई विभाग के सहयोग से महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित तीन दिवसीय स्वयं सिद्धा इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2024 भी आयोजित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस समागम में 3000 से अधिक उद्यमी भाग ले रहे हैए जिसमें लगभग 300 से ज्यादा अन्य प्रदेशों के है।
सम्मेलन में एमएसमएई विभाग के सचिव एवं उद्योग आयुक्त डॉण् नवनीत मोहन कोठारी नीतियों और योजनाओं पर प्रजेन्टेशन दिया। उद्यमी सम्मेलन के अलावा स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी भी आयोजित की गई । सम्मेलन में 100 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए थे।