भारत में लोकतंत्र लागू होने के बाद भी समरस समाज की परिकल्पना अधूरी है।   सत्ता में भी जातिवाद हावी है। जातियों को साधकर एक ही नेता कई सालों तक राज कर रहा है तो लोकतंत्र की परिकल्पना में अविवेकपूर्ण लग रहा है। इधर कमजोर जातियों का धर्मानंतरण हो रहा है,और सरकार शराब बेचकर बड़े-बड़े इवेंट कार्यक्रमों में मस्त है। इस बीच सनातन को बचाने एवं हिन्दूओं को एक करने की यह पहल मंगलकारी हो सकती है। 

छतरपुर  : बागेश्वर धाम के पीठाधीश पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 'हिंदू जोड़ो यात्रा' करने जा रहे हैं. इस दौरान वे 10 दिनों में 160 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे, जिसे लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम कर लिए हैं. पदयात्रा में देशभर की जानीमानी हस्तियां शामिल होंगी और बागेश्वर धाम भी उनका आना होगा. इसे लेकर सागर संभाग से सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. एमपी से यूपी तक लगे जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. वहीं छतरपुर पुलिस ने यात्रा से पहले रूट चार्ट भी जारी कर दिया है.

जातपात,छुआछूत खत्म करेंगे पं धीरेंद्र शास्त्री

देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार बाबा देश से जातपात, छुआछूत खत्म करने और हिन्दू को एक करने मैदान में उतरे हैं. इसके लिए उन्होंने 'हिन्दू जोड़ो पद यात्रा' का आगाज किया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 29 नवंबर तक एक पद यात्रा निकालने वाले हैं. इस दौरान वे लगभग 160 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे. इस यात्रा में बाबा धीरेन्द्र शास्त्री रोजाना 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलकर सफर तय करेंगे.

न्यूज़ सोर्स :