माँ जीवन को किस तरह सम्भालती है इस भाई की कहानी सुनकर psc परीक्षा के लिए मोटिवेशन मिलेगा। पिता ने बचपन में दूसरी शादी के की थी लेकिन माँ ने आटा की चक्की चलाकर बेटे को पढ़ाया और अधिकारी बनाया। अंकित राय घाटाबिल्लौद ज़िला धार के रहने वाले हैं उनके पिता जी ने बचपन में ही माँ को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी लेकिन माँ ने हार नहीं मानी और आटा चक्की चलाकर बच्चों का पालन पोषण किया साथ ही पढ़ाई को प्राथमिकता पर रखा। आज पिता जी का पता नहीं कहाँ हैं लेकिन माँ बहुत खुश है क्योंकि उनका बेटा पहले उप निरीक्षक बना उसके बाद एमपीपीएससी से सीटीओ के पद पर चयनित हुआ। ऐसे होनहार बेटे को पाकर माँ बहुत खुश है और वो अपने आप को धन्य समझती है कि उसकी खोक से हीरे ने जन्म लिया। 19 मिनट का वीडियो देखने के लिए youtube/santoshpateldsp पर जायें।

न्यूज़ सोर्स :