महिलाओं बल्कि बच्चियों के भी न्यूड वीडियो बना रहा था यह राक्षस डाॅक्टर ,मिली 13000 क्लिप

अमेरिका से ऐसी खबर आई है जो हर किसी भारतीय का सिर शर्मसार कर देगी. अमेरिका में एक भारतीय डॉक्टर पकड़ा गया है जो बड़ी संख्या में न सिर्फ महिलाओं बल्कि बच्चियों के भी न्यूड वीडियो बनाता था. वीडियो बनाने के लिए डॉक्टर ने अस्पताल समेत कई जगहों पर कैमरा लगा रखा था. हालांकि पुलिस के लिए मामले की जांच करना बेहद मुश्किल है और उसे समझ नहीं आ रहा कि शुरुआत कहां से करे.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 40 साल के एक भारतीय डॉक्टर को कई यौन अपराधों के आरोप में करीब 17 करोड़ रुपये यानी 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड पर अमेरिका की एक जेल में रखा गया है. उस पर कई सालों से बच्चों और महिलाओं की सैकड़ों की संख्या में न्यूड तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है.
चेंजिंग एरिया, हॉस्पिटल रूम हर ओर CCTV
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ओमैर एजाज को पिछले दिनों 8 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. उसने कथित तौर पर बाथरूम, चेंजिंग एरिया, हॉस्पिटल रूम और यहां तक कि अपने घर में भी कई जगहों पर गुप्त तरीके से कैमरे लगवा रखे थे. इन कैमरों के जरिए वह 2 साल की बच्चियों को नग्न अवस्था में रिकॉर्ड किया करता था. यह मामला तब सामने आया जब उसकी पत्नी ने इस तरह की सामग्री पुलिस अधिकारियों को सौंपी. हालांकि गिरफ्तारी से पहले उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था.
ओकलैंड काउंटी शेरिफ ने मंगलवार को कहा कि डॉक्टर ने कई महिलाओं के साथ यौन संबंध भी रिकॉर्ड किए, जब वो बेहोश थीं या फिर सो रही थीं. ओमैर एजाज के अपराधों की गंभीरता की जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन शेरिफ माइक बाउचर्ड ने बताया कि पूरी तरह से जांच करने में कई महीने लगेंगे. जांच अधिकारियों को संदेह है कि मामले के कई और पीड़ित भी हो सकते हैं. जांच अधिकारी रोचेस्टर हिल्स में उसके घर पर मिले हजारों वीडियो की पड़ताल कर रहे हैं, जो अमेरिका के मिशिगन राज्य के ओकलैंड काउंटी का एक छोटा सा शहर है.
कई युवतियों संग दुर्व्यवहार करने का आरोप
शेरिफ माइक बाउचर्ड ने कहा, “पीड़ितों का उत्पीड़न बहुत ज्यादा है और इसकी विकृति इतनी बड़ी है कि हम अभी इस पर अपनी पकड़ बनाने की शुरुआत कर रहे हैं. यह कई स्तरों पर परेशान करने वाला है.” उन्होंने डॉक्टर एजाज के अपराध के स्तर की तुलना लैरी नासर से की, जो बदनाम खेल डॉक्टर है और उसने अपनी देखभाल में दर्जनों युवतियों के साथ दुर्व्यवहार करने का दोषी है.
मामला सामने आने के बाद एजाज को उसके घर से 8 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी के लिए कई वारंट जारी किए गए हैं. इनमें कंप्यूटर, फोन और 15 एक्सटर्नल डिवाइस भी शामिल हैं. बाउचर्ड ने कहा कि एक हार्ड ड्राइव में तो 13,000 वीडियो मिले. आशंका जताई जा रही है कि उसने क्लाउड स्टोरेज में भी वीडियो अपलोड कर रखा हो.
डेट्रॉइट फ्री प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एजाज पर 13 अगस्त को बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार करने से जुड़े केस, नग्न व्यक्ति की तस्वीर खींचने के चार मामले और अपराध करने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के पांच मामले दर्ज किए गए. उसे 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड पर ओकलैंड काउंटी जेल में रखा गया है. ओकलैंड काउंटी के अभियोक्ता करेन मैकडोनाल्ड ने कहा कि एजाज की पत्नी ने इस महीने की शुरुआत में पुलिस को ऐसी सामग्री दिखाई जो बेहद चिंताजनक थी. मामला सामने आते ही शेरिफ ऑफिस ने तुरंत एक सर्च वारंट जारी कर दिया और कई डिवाइस जब्त कर लीं.
साल 2011 में भारत से गया था अमेरिका
एजाज पर सिर्फ अपने अस्पताल में ही वीडियो बनाने के आरोप नहीं लगे हैं. उसके खिलाफ कथित तौर पर 2023 में गोल्डफिश स्विमिंग क्लब के चेंजिंग रूम के अंदर एक मां और उसके बच्चों की रिकॉर्डिंग करने का भी आरोप है. माना जाता है कि उसने अस्पताल के कमरों के अंदर मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया है. करेन मैकडोनाल्ड ने बताया कि उसकी काम के इतिहास से पता चलता है कि वह क्लिंटन टाउनशिप में हेनरी फोर्ड मैकॉम्ब हॉस्पिटल और ग्रैंड ब्लैंक में असेंशन जेनेसिस हॉस्पिटल में काम कर रहा था. उनका वर्तमान समय में एक कंपनी के साथ अनुबंधित डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था जो उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भेजती थी.
इससे पहले, एजाज साल 2011 में भारत से वर्क वीजा पर अमेरिका आया, जहां का वह नागरिक है. अलबामा में रहने से पहले वह सिनाई ग्रेस अस्पताल में रहता था. फिर यहां से वह 2018 में मिशिगन चला गया. एजाज की हरकतों से पीड़ितों की संख्या और उनकी पहचान करने में जांच अधिकारियों को खासी कठिनाई हो रही है. इसके लिए पुलिस ने एक ई-मेल जारी किया है जिसके जरिए आम लोग अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.
This demon doctor was making nude videos of not only women but also girls, 13000 clips found