लोगों में विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक टमाटर बनाया है. रिसर्चरों ने एक खास तरह की कैंची से टमाटरों में जीन एडिटिंग की. इसके कारण जब टमाटरों पर धूप पड़ती है, तो उनमें मौजूद प्रो विटामिन डी विटामिन डी3 में बदल जाता है. अच्छी बात ये भी है कि इस प्रयोग से टमाटरों की शक्ल-सूरत या स्वाद पर कोई असर नहीं पड़ा.

न्यूज़ सोर्स :