ओबेदुल्लागंज संवाददाता राजेश सैनी:-

प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड औबेदुल्लागंज कार्यालय में पत्रकार वार्ता की गई जिसमें पत्रकारों से प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अमृता जीवनी औबेदुल्लागंज की अध्यक्षता में जेईई अभियान के बारे में चर्चा की गई जिसमें बीईई श्री हरिओम यादव, बी.पी.एम. डॉक्टर उबैश शरीफ ,बीसीएम जेपी राजपूत द्वारा जीईई बीमारी के संबंध में विस्तार से बताया गया कि जापानी बुखार 
विगत कई वर्षों से कई देशों में पाया गया जिसमें एक से 15 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों में इस बीमारी के कारण 18% मृत्यु दर पाई गई इस आयु वर्ग में बच्चों को जापानी बुखार से बचाने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशन में भारत सरकार के सहयोग से मध्यप्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग एवं द्वारा फिलहाल प्रदेश के 2 जिले रायसेन एवं विदिशा में दिनांक 10 अप्रैल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक तथा दिनांक 17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल  2023 तक व्यापक स्तर पर प्रथम चरण में आंगनबाड़ी केंद्रों में अनुमानित 25000 बच्चों को वैक्सीन लगाया जाने का लक्ष्य है एवं द्वितीय चरण में कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को सभी स्कूलों में जेईई वैक्सीन के टीके लगाकर बीमारी से सुरक्षा प्रदान  की जावेगी इस कार्य हेतु ब्लॉक ओबेदुल्लागंज में 48 टीमें बनाई गई है जिसमें सीएचओ, ए एन एस आगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता शामिल रहेंगे डॉक्टर जीवनी मैडम द्वारा बताया गया कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )महोदय के निर्देशन में अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर तथा पत्रकार बंधुओं एवं माननीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर बच्चों की इस बीमारी से रक्षा हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर टीका लगवाने में सहयोग करने की अपील की गई है। और कहां गया है वैक्सीन से डरे नहीं अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगवाए यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और लाभदायक है। शासकीय अस्पताल में मंगलवार शुक्रवार और शासकीय अवकाश के दिन जीईई वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। बाकी दिन  शासकीय अस्पताल में  जेईई वैक्सीनेशन कार्य चालू रहेगा।

न्यूज़ सोर्स : ipm