छिंदवाड़ा में मतदान के बने कई रिकार्ड
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री मनोज पुष्प के निर्देशन और मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिले की 7 विधानसभाओं में विधानसभा निर्वाचन 2023 शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। इसके साथ ही जिले ने मतदान में कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं। कुल 1934 मतदान केंद्रों में से 1663 में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ है। इन 1663 में से 629 ऐसे मतदान केंद्र हैं जिनमें 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है, इसमें विधानसभा जुन्नारदेव के 103, अमरवाड़ा के 161, चौरई के 106, सौंसर के 89, छिंदवाड़ा के 75, परासिया के 50 और पांढुर्णा के 45 मतदान केंद्र शामिल हैं, जबकि 1034 मतदान केन्द्रों में 80 से 90 प्रतिशत के मध्य मतदान दर्ज किया गया है, जिनमें जुन्नारदेव के 120, अमरवाड़ा के 160, चौरई के 151, सौंसर के 151, छिंदवाड़ा के 121, परासिया के 135 और पांढुर्णा के 196 मतदान केंद्र शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा अमरवाड़ा का एक मतदान केंद्र बूथ क्रमांक 92 टाटीघाट केवल एक वोट से शत-प्रतिशत मतदान से छूटा है। विधानसभा निर्वाचन 2018 में 1550 मतदान केंद्रों में 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग दर्ज ही गई थी, जिनमें 451 में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज हुआ था। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प ने जिले के जागरूक मतदाताओं और स्वीप की पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी है।