भोपाल के होटल ताज लेकफ्रंट में 16वें वित्त आयोग की CAG ऑफ इंडिया के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में वित्तीय प्रबंधन, संसाधनों के कुशल उपयोग और पारदर्शिता को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।  इस महत्वपूर्ण बैठक से राज्य सरकार को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं और विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से अधिक सहयोग प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

बैठक में नगरीय निकायों के वित्तीय प्रबंधन, अधोसंरचना विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में केंद्रीय वित्त विभागीय टीम, समस्त महापौर गण एवं नगरीय परिषद अध्यक्ष उपस्थित रहे।

16वें वित्त आयोग (16th Finance Commission) के अध्यक्ष डॉ अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल 4 मार्च से 7 मार्च तक होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों के लिए भोपाल दौरे पर है. वित्त आयोग इस दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा राज्य के अन्य जगहों पर दौरे करेगा. वित्त आयोग के दौरे का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच करों के वितरण, अनुदान सहायता (ग्रांट्स-इन-ऐड) के निर्धारण और राज्यों के बीच संसाधनों के उचित आवंटन से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करना है. वित्त आयोग की अनुशंसा एक अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक पांच वर्ष के लिए होगी.

14 लोग और पाठ की फ़ोटो हो सकती है8 लोग और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm