13 जिला अस्पतालों में होगी, ब्रेस्ट कैंसर की जांच
भोपाल । मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा, प्रदेश के 13 जिला अस्पतालों में पीपीपी मोड पर मैमोग्राफी मशीनें लगाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मशीन खरीदी के लिए कंपनी फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभ में यह मशीनें जिला अस्पतालों में लगाई जाएंगी। जहां सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं। मशीनों की खरीद के लिए कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है।
मध्यप्रदेश के भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर जिला सागर रतलाम खंडवा शहडोल छिंदवाड़ा शिवपुरी विदिशा और दतिया में यह मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों से महिलाओं के ब्रेस्ट में होने वाली गठानों एवं कैंसर का पता मैमोग्राफी मशीन से लगेगा। मध्य-प्रदेश में यह मशीन अभी सिर्फ एम्स के पास है। प्राइवेट में इसकी जांच 1500 रूपये से लेकर 4000 तक में होती है। जिला अस्पताल में इसका संचालन पीपीपी मोड पर कराया जाएगा।