हिना से एंटी इनकबेंसी  , रमेश-कर्राहे विवाद में लांजी में नई ज्योति की उम्मीद

लांजी-किरनापुर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास रहा है कि यहां कि जनता बार-बार एक की प्रत्याशी को नहीं जीताती। इस बार भी ऐसा कुछ राजनीतिक समीकरण यहां का बनता दिख रहा है। 
वर्तमान विधायक हिना कावरे के खिलाफ इस बार एंटी इनकबेंसी हावी दिखती है वहीं भाजपा की आपसी लड़ाई ने यहां के राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ दिया है। पूर्व विधायक रमेश भटेरे एवं वर्तमान में भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार कर्राहे असहज सा महसूस कर प्रचार कर रहे हैं, वहीं  भटेरे अंतिम समय तट टिकट की आस को लेकर अपना प्रचार कर रहे हैं। लांजी में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई भाजपा के प्रत्याशी  को इतना अपमान सहना पड़ रहा हो।

"आप"  को हराने कर्राहे की बली ?
राजकुमार कर्राहे कई दिनों से आम आदमी पार्टी  के लिए कार्य कर रहे थे,उम्मीद तो यह भी लगाई जा रही थी कि इस बार मप्र के अंतिम जिले से आप पार्टी खाता भी खोल सकती थी। लेकिन इस बात को ध्यान रख भाजपा ने यहां बड़ा दाव खेला है। रमेश-भटारे के खिलाफ विरोध के चलते यहां आप पार्टी को रोकने ज्योति उमरे को मौका दे दिया ऐसा माना जा रहा  है। बड़ी तेजी से ज्योति के समर्थन जनता को देखकर  चर्चा है कि क्यों ने इस बार किसी नई सोच वाले उम्मीदवार को मौका दिया जाए। 
ज्योति उमरे सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका में
ज्योति उमरे कई वर्षों से सामाजिक जागरण का कार्य कर रहीं हैं,अपने बेटा बचाव अभियान से देशभर में अपनी अच्छी छवी बनाती ज्योति इस वक्त जिला पंचायत सदस्य भी अपने दम पर चुनाव लड़कर जीती हैं, ऐसे में जनता ऐसी साफ छवी एवं सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ज्योति उमरे को अपना बहुमत देकर एक सीट रिर्जव कर सकती है। 

 सर्कीण सोच से उपर हैं यहां के मतदाता
लांजी किरनापुर क्षेत्र छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र की सीमा से जुड़ा है। यहां के मतदाता सर्कीण सोच से उपर उठकर मतदान करते हैं ,ऐसा कहा जाता है।  अभी तक के रिकार्ड के अनुसार न यहां कभी जातिवाद हावी हुआ न क्षेत्र वाद ऐसे में  इस बार चुनाव में त्रिकोणी समीकरण के आसार दिख रहे हैं।

साल 2018 के चुनाव में बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा सीट पर कांग्रेस की हिना कांवरे ने 90382 वोट पाकर जीत दर्ज की थी।उन्होंने बीजेपी के रमेश भटेरे को 18696 वोट के बड़े अंतर से पराजित किया था।भटेरे को 71686 वोट हासिल हुए थे। हिना कांवरे कांग्रेस के दिग्गज नेता लिखीराम कांवरे की बेटी हैं, जिनकी दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में मंत्री रहते नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

लांजी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

न्यूज़ सोर्स :