बालाघाट। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कान्हा मैराथन के माध्यम से कान्हा को प्रमोट करने के उद्देश्य से 26 नवंबर को होने वाली कान्हा मैराथन की तैयारियों को लेकर बैहर के एमपीटी में बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि कान्हा को प्रमोट करने के साथ ही इस आयोजन के माध्यम से पॉलीथिन मुक्त का भी संदेश दे। इसलिए आयोजन से संबंधित सभी नोडल अधिकारी इस बात का पूरी तरह ध्यान रखें कि आयोजन में कहीं भी पॉलीथिन का उपयोग ना हो। साथ ही स्थानीय निकाय अपने स्तर पर पूरी जिम्मेदारी निभाएं। इसके लिए पृथक से प्लान कर सभी नोडल अधिकारियों के साथ साझा करें।

कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि 5 किमी की मैराथन मुक्की गेट से गढ़ी की ओर जाएगी जबकि 10 और 21 किमी की मैराथन खापा की ओर जाएगी। कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा विभिन्न समितियों को सौंपे गए दायित्वों की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की गई। उन्होंने प्रतिभागियों के खाना, ठहरने, परिवहन एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सुविधाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के पश्चात डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर नगर के मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री को दिए। साथ ही बालाघाट की ओर आने जाने वाले वाहन किसी तरह बाधित न हो, इसके लिए पृथक से अस्थायी मार्ग भी बनाया जाने और मार्ग के दोनों ओर साइट सोल्डर को भरने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल मंच, चेंजिंग रूम, पार्किंग सहित मार्ग, प्वाइंट स्थल की विस्तृत जानकारी को लेकर भी निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का यह अच्छा प्रयास है, जिससे कान्हा के बारे में पर्यटको में संदेश जायेगा। बैठक के दौरान आईजी संजय कुमार, डिप्टी डायरेक्टर श्री गोयल, सीईओ जिपं डीएस रणदा एवं एसडीएम विवेक केवी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

न्यूज़ सोर्स :