यूपी में भाजपा ने दो और प्रत्याशी घोषित किये
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने बरेली जिले की बहेड़ी से दो बार के विधायक और राजस्व मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार और इसी जिले की भोजीपुरा से विधायक बहोरन लाल मौर्य को फिर से टिकट दिया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने दोनों नेताओं के नाम पर मुहर लगाई है। पार्टी अबतक कुल 109 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।
भाजपा ने इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कुल 107 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। पार्टी ने गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और सिराथू सीट से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया था।
बीजेपी ने पहली सूची में जिन 107 सीटों के लिये उम्मीदवारों की घोषणा की थी, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। गोरखपुर में छठे चरण के तहत तीन मार्च को जबकि सिराथू में पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है। पहली सूची में 20 विधायकों के टिकट भी काटे गए थे।