रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार 

औबेदुल्लागंज।  ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर   विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमबेटका में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा शामिल थे। इस दौरान मंत्री शिवाजी पटेल ने कहा कि योग हमारी दिनचर्या में शामिल रहना चाहिए।  विधायक  ने कहा कि योग  से मन को शांति, शांति से संतुष्टि, संतुष्टि से अहिंसा का भाव आता है और यही वसुधैव कुटम्‍बकम का आधार है। इस अवसर पर  स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, विद्यार्थियों, विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों और नागरिकों द्वारा सहभागिता कर योगाभ्यास किया गया।

न्यूज़ सोर्स :