औबेदुल्लागंज। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम दाहोद में PPL कंपनी द्वारा फौजियों के सम्मान का कार्यक्रम रखा गया जिसमें  ग्लोबल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के छात्र - छात्राओं ने फ़ौजी की ज़िंदगी का अपनी नृत्य नाटिका से भावपूर्ण अभिनय कर उपस्थित लोगों को भावविह्यल कर दिया। PPL कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर मनीष शर्मा, सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर सुमित शर्मा, ने  स्वागत किया।

         सूबेदार  संतोष नागर रिटायर्ड (थल सेना से), धीरज सिंह चंदेल रिटायर्ड स्पेशल कमांडो, (घातक टीम) 2 राजपूताना राइफल्स, सेंस्ड संस्था की सचिव डॉ सोनल मेहता, ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल ललिता जयमों, सेंसेड संस्था ब्लॉक समन्वयक राहुल नागर, सरपंच प्रतिनिधि महेश कुमार, जनपद सदस्य नागर,शंकर लाल नागर, नितिन जैन, सुनील नागर,स्वरूप नागर,पवन नागर, पूर्व सरपंच माखन नागर, पूर्व सरपंच मोहन सिंह, पर्व जनपद प्रतिनिधि डॉ राजेश नागर, कालूराम नागर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मेहता ने कहा कि जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान के प्रधानमंत्री मोदी जी के विज़न को हम सब को मिल कर पूरा करना है। कार्यक्रम के तत्पश्चात शर्मा जी ने पी पी एल कंपनी के नैनो शक्ति यूरिया और नैनो शक्ति डीएपी के बारे में किसानों को जानकारी दी।

           जय जवान जय किसान  दिवस मनाया गया जिसमें राहुल नागर ने बताया कि हमारे देश का अपना संविधान है जिसने हमें कई अधिकार दे रखे हैं। इन्हीं अधिकारों की बदौलत हम सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीवन का आनंद ले पा रहे हैं। आज 15 अगस्त, 1947 का जिक्र होते ही गर्व से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो उठता है।

न्यूज़ सोर्स :