थोड़ी देर में आएगी BJP की लिस्ट, भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा का नाम शामिल
औबेदुल्लागंज। थोड़ी ही देर में बीजेपी एमपी में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। माना जा रहा है इसमें भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा का नाम शामिल कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार जो खबर मिल रही है उसके अनुसार 67 में से ज्यादातर सीटों पर सिटिंग विधायकों को मौका मिल सकता है। जो वहीं भोपाल दक्षिण से चौंकाने वाला चेहरा सामने आ सकता है। तो वहीं उज्जैन उत्तर से नए चेहरे को मौका मिलेगा। ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि 12 विधायकों के टिकट कट सकते हैं। यानि ज्यादा लोगों के टिकट नहीं कटेंगे।
खंडवा और शमशाबाद में बदलाव संभव बताया जा रहा है। इसके अलावा नर्मदापुरम में भाई Vs भाई का फंडा काम कर सकता है। इसके अलावा मांधता, टीकमगढ़, पिपरिया और नीमच में प्रत्याशियों को रिपीट किया जा सकता है।
यहां रिपीट होंगे चेहरे
मांधता
टीकमगढ़
पिपरिया
नीमच
इंदौर-5
यहां प्रत्याशी रिपीट
मांधता, टीकमगढ़, पिपरिया, नीमच