भारत जोड़ों यात्रा से लौट रहे परेश की भोजपुर में लांचिंग
वरिष्ठ पत्रकार - रामगोपाल साहू की रिपोर्ट
औबेदुल्लागंज। चुनाव सर पर खड़ा हो और इस बीच किसी स्थानीय युवा नेता की गर्मजोशी से स्वागत हो तो उसे क्या कहेंगे? रायसेन जिले के भोजपुर विकासखण्ड में ऐसा ही कुछ घटने वाला है। राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा से लौट रहे ग्राम दिवटिया के युवा नेता परेश नागर का सर्व समाज गर्मजोशी से स्वागत करने की बात कर रहा है। सोशल प्लगिंग की माने तो भोजपुर की राजनीति में परेश को युवा नेतृत्व के रूप में कांग्रेस की लिए संजीवन के समान माना जा रहा है। मालूम हो कि भोजपूर में कांग्रेस अपनों से ही संघर्ष करती नजर आ रही है, इस बीच परेश नागर की भारत जोड़ों यात्रा के बाद वापसी यहां कि राजनीति में नया समीकरण बनाते दिख रही है। हमारे राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि भोपाल से लेकर औबेदुल्लागंज तक परेश की स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किये गए हैं,जगह- जगह स्वागत को लेकर तैयारियां आंतरिक रूप से तैयार हो चुकी है। सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में किसी युवा को उतारकर कई दिनों का वनवास काटकर जीत दर्ज करना चाहती है। अब देखने वाली बात यह होगी कि परेश को कांग्रेस संगठन कितने मायने में तवज्जों देता है।
भोजपुर का राजनीतिक समीकरण
भोजपुर विधानसभा को भाजपा का गढ़ माना जाता है। इस विधानसभा में स्थानीय नेता की मांग कई दिनों से उठ रही है,लेकिन वर्तमान विधायक सुरेन्द्र पटवा खुद को भोजपुर का बेटा बताकर सब की हवा निकाल देते है। भाजपा के लिए सिर्फ भाजपा के ही प्रतिद्वंदी है, ऐसे में किसी युवा नेता की कांग्रेस के शिर्ष नेतृत्व के साथ के बाद वापसी जरूर नए समीकरण का निर्माण कर रही है। इस विधानसभा सीट में वोटरों की कुल संख्या 218195 {2013} है, 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सुरेंद्र पटवा ने 80491 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी,उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 20149 मतों के अंतर से हराया, दूसरा स्थान 60342 वोटों के साथ सुरेश पचौरी को मिला, तीसरा स्थान ;5620 वोटों के साथ चन्द्रभान सिंह गोंड का रहा 2337 वोटों के साथ जीजीपी को चौथा स्थान मिला चुनाव में कुल 158492 मत पड़े थे, कुल 72.64/ मतदान हुआ था।