जीत की ग्यारंटी हुई पक्की,अब मंत्री बनने की बारी
अजय मालवीय
रायसेन। मप्र में रिकार्ड सीटों से जीत दर्ज कर भाजपा सरकार बनने जा रही है, वहीं राजधानी से सटी सबसे वीआईपी सीट भोजपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 141 से भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र पटवा ने अपना पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए कांग्रेस के कदावर नेता राजकुमार पटेल को 41010 से हराकर मंत्री मंत्रीमण्डल में जगह बनाने के लिए अपना रास्ता साफ कर लिया है।
श्री पटवा ने मतगणना के प्रथम चरण से ही बढ़त बनाते हुए जीत का मैजिक आंकड़ा 41010 प्राप्त करते हुए प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल की। इस जीत के लिए लाड़ली बहना,सरकार की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन, सामुदायिक नेतृत्व के साथ एमपी के मन में मोदी,मोदी के मन में एमपी का मैजिक भी काम कर गया।
भाजपा को 1लाख अठारह हजार 737 वोट मिले जबकि कांग्रेस के राजकुमार पटेल को 77 हजार 727 मत प्राप्त हुए। इस तरह भाजपा के सुरेन्द्र पटवा ने कांग्रेस उम्मीदवार को 41 हजार से अधिक मतों से हराया।
गौरतलब है कि इस बार भोजपुर में कांग्रेस ने अपने कदावर नेता को उतारा था। लेकिन भाजपा ने अंर्तविरोध के बाद भी पटवा पर भरोसा जताया जिसे कायम रखते हुए पटवा ने भोजपुर बीजेपी का गढ़ था एवं रहेगा की तर्ज पर प्रचण्ड बहुमत से जीत दर्ज कर अपना विश्वास कायम रखा।