ज्योति उमरे के बेटा बचाओं अभियान को देशभर के धार्मिक संगठनों का मिल रहा समर्थन,रामटेक में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
बालाघाट। लांजी की समाजसेविका ज्योति उमरे के बेटा बचाओं अभियान को देशभर में तेजी से समर्थन मिल रहा है। देश में नशे से हजारों मौतों को रोकने के इस प्रयास को बालाघाट जिले में तो समर्थन मिल ही रहा है,देशभर के कई बड़े धार्मिक संगठन इस अभियान से जुड़ रहे हैं। विगत दिवस बेटा - बेटी बचाओ अभियान की महाराष्ट्र के नागपुर रामटेक( मनसर रामधाम) में प्रदेश अध्यक्ष बेटा बचाओ अभियान महाराष्ट्र मा.चंद्रप्रकास चौकसे जी ने पत्रकार वार्ता रखी गई महाराष्ट्र में नशे के प्रति बढ़ते युवाओं के लगाव को रोकने के लिए पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्वर उमरे, राष्ट्रीय सचिव व जिला पंचायत सदस्य बालाघाट ज्योति उमरे जी, आमंत्रित किया गया जिसमें साथ में दीपक यादोराव उके उपस्थित रहे। मालूम हो कि मनसर रामधाम एक प्रसिद्व तीर्थ स्थल है। श्री चौकसे को बेटा बचाओं का नागपुर प्रांत का अध्यक्ष बनाए जाने से नशे को रेकने के इस अभियान को और गति मिलेगी।