लांजी - किरनापुर की जनता के पैसे हिना कावरे ने डूबा दिया-रमेश Live

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कमजोर सीटों पर समय से पहले टिकट की घोषणा करना BJP के लिए महंगा सौदा साबित होता जा रहा है। 39 सीटों मे से अधिकतर सीटों पर बीजेपी को कार्यकर्ताओं के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा सीट पर इसका अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा है। टिकट कटने से नाराज पार्टी के पूर्व विधायक ही पार्टी आलाकमान के निर्णय पर सवालियां निशान लगा रहे है।