सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्म पॉलिथीन एक बीमारी का प्रदर्शन
बालाघाट - दादा बी. मल्लिक की स्मृति में नाट्य कला परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर स्वांगवाले परफार्मिंग आर्ट्स एवं सोशल वर्क समिति द्वारा बालाघाट में पहली बार " 1st बालाघाट शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल" सामाजिक सरोकार से जुड़ी फिल्मो का उत्सव, का आयोजन दिनाँक 20 दिसंबर को शाम 6 बजे स्थानीय दादा बी मल्लिक ऑडिटोरियम में किया गया । जिसमें बालाघाट शहर के कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्मे,और रायपुर छत्तीसगढ़ की फिल्मों का सफल प्रदर्शन किया गया। बालाघाट के पारस कौशल एवम टीम द्वारा निर्देशित फिल्म वास्तविकता, बालाघाट कटंगी की विनीता डहरवाल की एनिमेशन फिल्म गांव में फैली शेर की दहशत, मनोज शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म पॉलिथीन एक बीमारी,रायपुर छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के श्री हीरा मानिकपुरी द्वारा निर्देशित मैं भी हूं तुम भी हो, खूबसूरत होगी ज़िन्दगी एवम धनेंद्र कावड़े द्वारा निर्देशित, एहसास, अंतर, घातक, मनोवृत्ति, छोटी पहल बड़ा समाधान, अ ब्यूटीफुल मेस, बी ऑर बिज़ी,भांड हो तुम ,का प्रर्दशन किया गया। इस फेस्टीवल के माध्यम से बालाघाट के करिश्मा वासनिक, एवम रजत किरण शर्मा के रूप में नए लेखक, तथा अनन्या नगपुरे, आंचल सोनी, जय सोनवाने, अरमान मेहरा, अभिषेक देशकर,रजत किरण शर्मा, जॉय बल्लेवार, ऋषि असाटी,अतुल भालाधरे, आदित्य सोनेकर, प्रियांशी कावले, अजय शुक्ला, वैभव येरपुड़े के रूप में नए अभिनेता रुपी प्रतिभावों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं डॉ. शोभित खरे, सुषमा नाविक, आशीष महाले, प्रत्येंद्र जैन,लकी खांडेकर, जैसे अनुभवी कलाकारों का अभिनय देखने को मिला। साथ ही अजय सोनी के रूप में एक नई अभिनय प्रतिभा के दर्शन हुए।निशीथ मेहता, चंद्रकांत यादव, एवं अलका यादव के संगीत का सहयोग अविस्मरणीय है। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती विनीता डहरवाल एवम सुषमा नाविक को उनकी कला के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया एवम सभी फिल्म प्रतिभागियों को 1st शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मान.अपर कलेक्टर श्री शिव गोविंद मरकाम, डॉ अर्चना लोकरे, डॉ अभय लाेकरे, डॉ बागरेचा, बालाघाट शहर के प्रसिद्ध कलाकार, श्री वसंत रामेकर, दीपक भट्ट, चंद्रभान मंडलवार, श्रीकांत इंदापवार, रवि पालेवार, कवि श्री सुधाकर शर्मा, नाट्य कला परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप राय , सह सचिव दीपक मोगरे,विनोद भट्ट, बृजेश हजारी,उदय ढोक, धनेश मोगरे, चंदन सहारे,एवम शहर के सभी सुधीय दर्शकों की उपस्थिती ने कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम को अपनी मधुर वाणी से संचालित किया सुषमा नाविक जी ने । कार्यक्रम में नवनीत नायडू एवम आकाश खजरे (गोवा साउंड) के तकनीकी सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार। प्रचार प्रसार एवम विशेष सहयोग हेतु हरीश लिल्हारे जी आशीष श्रीवास जी, रवि पालेवार जी, विनय श्रीवास्तव जी, अशोक मोटवानी जी, साईं छत्र सर्जिकल एवम समस्त प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष साथियों के सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद।
स्वांगवाले परफार्मिंग आर्ट एवम सोशल वर्क समिति की ओर से श्री प्रभु कावड़े, चंद्रकांत यादव, प्रेमलता कावड़े, सुप्रिया कावड़े,अलका पवार, वर्षा उरकुड़े, लकी खांडेकर एवम अतुल भालाधरे, अलख कावड़े, धनेंद्र कावड़े आप सभी के सहयोग के लिए आभारी हैं।