ग्राम पंचायत बड़गाव में नहीं बैठते सचिव, ग्रामीणों के काम महीनों से लटके
लालबर्रा । प्रत्येक पंचायत के सचिव को अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहना आवश्यक है, लेकिन लालबर्रा जनपद की ग्राम पंचायत बड़गाव में सचिवों की मनमानी चल रही है। सचिव एवं उपसचिव के हर दिन पंचायत भवन में न बैठने से जनता के कार्य अटक रहे हैं। ग्रामीण धन्नू पटले,सालिकराम,शिवप्रसाद,हंसलाल,राहुल मनोहर,शोभारम ने बताया कि हमें आए दिन इस समस्या का सामना करना पड़ता है। कार्यालय में कोई उपस्थिति नहीं रहने से ग्रामीणों के कार्य अटक रहे हैं।