बाल अधिकार संगोष्ठी में शामिल हुए विकास खुरसेल और हेमेन्द्र क्षीरसागर
बालाघाट। राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग द्वारा 9 जुलाई को भोपाल के रविंद्र भवन में बालकों के अधिकार, सुरक्षा, संरक्षण, देखभाल और कल्याण को लेकर एक क्षेत्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कार्य, स्मृति जुबिन इरानी ने की।
वहीं महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री गुंजपरा महेंद्र भाई, राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो और राज्य बाल आयोग अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे समेत केंद्र और राज्य सरकार के आला अधिकारियों की गौरवमई उपस्थिति रही। यहां किशोर न्याय बोर्ड सदस्य विकास खुरसेल और बाल कल्याण समिति सदस्य हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बालाघाट जिला का प्रतिनिधित्व किया।
जहां विकास खुरसेल, हेमेन्द्र क्षीरसागर ने जिले में संचालित बाल देखभाल, संरक्षण, कल्याण और नवीनतम मिशन वत्सल के संदर्भ में बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो और राज्य अध्यक्ष द्रविन्द्र मोरे से सारगर्भित चर्चा की। साथ ही उन्हें बालाघाट आने का निमंत्रण दिया। इसी कड़ी में विकास खुरसेल और हेमेन्द्र क्षीरसागर ने बाल संरक्षण, देखभाल और कल्याण की दिशा में अपने-अपने सुझाव दिए।