मप्र के लांजी की एक महिला लीडर, जिसे विधानसभा भिजवाने चंदा दे रही है जनता
बालाघाट। किसी भी लोकतांत्रिक देश में नेतृत्व एक प्रक्रिया है , लेकिन इस प्रक्रिया में धनबल,पार्टीबल एवं वंशबेल का सहारा लेकर आगे जाते लीडरर्स को देखा जाता है। लेकिन मप्र के अंतिम जिले बालाघाट की समाजसेविका ज्योति उमरे सामाजिक प्रभाव के साथ जनता की सहायता लेते हुए अपना मार्ग बना रही है। क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रही ज्योति उमरे वर्तमान में जनता के दम पर जिला पंचायत सदस्य बनकर सेवा दे रही है वहीं जनता की मांग पर इस बार वह लांजी-किरनापुर से विधानसभा के लिए कमर कस कर आगे बढ़ रही है। ज्योति ने संकल्प यात्रा के माध्यम से बेटा बचाओ अभियान के माध्यम से जनता के मन में जगह बना ली है इसी का परिणाम है कि भरे मंचों से ज्योति ाके विधानसभा का फार्म भरवाने जनता चंदा दे रही है। विगत दिवस एक ऐसा ही वाकया सामने आया है जहां क्षेत्र के एक युवा गौरीशंकर बिसेन द्वारा 5 हजार रूपसे का चंदा विधानसभा का फार्म भरने दिया गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भोपाल तक इसकी गुज सुनाई दे रही है। सोशल साइट पर ज्योति के कार्य को सराहना मिल रही है। मालूम हो कि ज्योति क्षेत्र में नशा को हटाकर युवाओं में स्वरोजगार , लघु उद्योग एवं आदर्श ग्राम जैसे मुद्दों को लेकर संर्षरत हैं विगत दस वर्ष से ज्योति के इस कार्य के परिणाम से लग रहा है कि ज्योति भविष्य में विधानसभा में भी अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाने अपना रास्ता तय कर लेगी।