ग्राम पाथरी की पहली MBBS महिला डाॅक्टर बनी हिमानी पटले

भोपाल। बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम पाथरी की हिमानी पटले पिता तोमेंद्र पटले ग्राम की पहली महिला MBBS डाॅक्टर बन एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हिमानी ग्राम की पहली महिला डाक्टर बनने जा रही है जो अपने लगन एवं मेहनत से यह मुकाम हासिल कर रही हैं।
क्षेत्र एवं ग्राम के नागरिकों ने डाॅ हिमानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है,वहीं ग्राम एवं परिवार में खुशी का माहौल है।