शराबबंदी को जन आंदोलन बनाने ज्योति उमरे ने किरनापुर से भरी हुंकार
बालाघाट। विगत 10 वर्ष से शराब के नशे से युवाओं का बचाने अपने "बेटा बचाओ अभियान" से संघर्ष का रही ज्योति ईश्वर उमरे {जिला पंचायत सदस्य बालाघाट} ने बालाघाट जिले के किरनापुर से इस अभियान को जन आंदोलन बनाने आगाज कर दिया है। ज्योति ने जनता को अपने वोट की कीमत को पहचानने की अपील करते हुए जन सभा में कहा कि हमारे वोट दारू की बोतल में खरीदकर हम पर राज किया जा रहा है। हमारी कीमत जानवर से भी कम है क्या ऐसा होना चाहिए? हमारी आर्थिक विकास के लिए राजनेताओं के पास कोई प्लान नहीं है,दारू पिओ वोट दो और पांच साल तक पंगु बने रहो। अब जनता को जागने का समय आ गया है, प्रयासन के साथ सहभागिता से नये आयोमों को जन्म देने का वक्त आ गया है।
श्रीमति उमरे आज किरनापुर में एक विशाल जन सभा को संबोधित कर रहीं थी। भरी दोपहरी में महिलाओं के हजारों की संख्या में जन समूहो से लग रहा था कि महिलाएं बड़े बदलाव के मुड में हैं एवं एक ऐसे नेता को खोज रहीं है जो विधानसभा में उनकी आवाज एवं गंभीर सामाजिक विकास के मुद्दों को उठा सकें।