चार हजार से ज्यादा धावकों ने ने दिया जैव विविधता बचाने का संदेश
Balaghat- कान्हा टूरिज्म को बढ़ावा देने की मंशा से पहली बार जिला प्रशासन ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया। जिसमें 13 से अधिक प्रदेश के साढ़े चार हजार से ज्यादा धावकों ने दौड़ लगाई। विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मैराथन दौड़ के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि आईजी संजय कुमार, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एसपी समीर सौरभ, फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह, जॉइंट डायरेक्टर कान्हा नरेश यादव, डिप्टी डायरेक्टर कान्हा पुनीत गोयल उपस्थित थे। आईजी संजय कुमार ने मैराथन में शामिल होने पहुंचे धावकों के साथ दौड़कर उनका उत्साह बढ़ाया।कान्हा मैराथन आयोजन में 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी दौड़ की शुरुआत मुक्की गेट से की गई। जिसमें 5 किमी की दौड़ मुक्की गेट से गढ़ी की ओर, 10 और 21 किमी की दौड़ मुक्की गेट से खापा गेट तक आयोजित की गई।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि कान्हा टूरिज्म को बढ़ावा देने पहली बार कान्हा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में धावक पहुंचे है। हमारा प्रयास लोगों को कान्हा की जैव विविधता के प्रति आकर्षित करना था, जिसको लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। फील्ड डायरेक्टर एस के सिंह ने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये कान्हा मैराथन के नाम से दौड़ का आयोजन किया गया।