गाजियाबाद की मेयर के बिगड़े बोल
गाजियाबाद । छठ महापर्व के दौरान भाजपा के कुछ नेता अपने बिगडे़ बोलों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। दिल्ली के भाजपा सांसद के बाद गाजियाबाद की मेयर भी अपनी बेकाबू जुबान पर काबू नहीं पा सकीं और सरकारी अधिकारी से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर गईं। दरअसल, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में छठ पूजा के लिए बनाए अस्थायी घाट में पानी नहीं छोड़े जाने पर महापौर आशा शर्मा ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने लोगों के सामने ही जलकल विभाग के एक अधिकारी को फोन कर उसकी जमकर क्लास लगा दी। हालांकि, इस दौरान तैश में आकर वह अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल कर गईं। महापौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाजियाबाद नगर निगम के कुछ अधिकारी इस तरह की भाषा शैली की निंदा कर रहे हैं। शालीमार गार्डन में छठ पूजा के लिए अस्थायी घाट बनाया गया है। लोगों ने एक स्थान पर गड्ढा खोद रखा है, लेकिन उसमें पानी नहीं भरा जा सका। स्थानीय लोग महापौर आशा शर्मा और जलकल विभाग से गड्ढे में पानी भरवाने की मांग कर रहे थे। किसी वजह से गड्ढे में पानी नहीं भरा जा सका। इस पर लोगों ने इसकी शिकायत महापौर से कर दी। इसके बाद वह शनिवार को घाट पर पहुंच गईं। पूर्वांचली श्रद्धालुओं के लिए पानी का इंतजाम नहीं होने पर महापौर भड़क उठीं। उन्होंने वहीं से जलकल विभाग के एक अधिकारी को फोन मिला दिया। इसके बाद उन्होंने फोन पर ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। महापौर ने फोन पर अधिकारी से कहा, ''दोनों कान खोल लो, मैल हो तो निकाल लो। आज शाम छह बजे तक यदि पंप नहीं चला तो मैं तुम्हें चला दूंगी। तुम्हे खड़ा करके और पाइप तुम्हारे में लगाकर पंप चलवाऊंगी।'' नाम न छापने की शर्त पर कुछ अधिकारी इस तरह की भाषा बोलने पर नाराजगी जता रहे हैं। महापौर आशा शर्मा का कहना है कि अधिकारी को इस तरह से डांटना उनका अधिकार है। 4 दिन से तालाब में पानी नहीं भरा था, ऐसे में महिलाएं छठ पूजा कैसे करतीं। डांट के बाद बाद पानी तुरंत भर दिया गया। बता दें कि, ऐसा ही एक वीडियो शुक्रवार को दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा का भी सामने आया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में प्रवेश वर्मा जल बोर्ड के अधिकारी से कहते दिख रहे हैं, ''ये केमिकल मैं तेरे सिर पर डाल दूं। बेशर्म घटिया आदमी यहां आकर बकवास कर रहा है तू। इस केमिकल में डुबकी लगाकर दिखा। यहां कल लोग छठ पर डुबकी लगाने आने वाले हैं और तुम लोग लोग इसमें केमिकल डाल रहे हो।