असम पुलिस ने सात करोड़ की नशीली दवाएं बरामद, महिला गिरफ्तार
गोलपारा । असम पुलिस ने कछार जिले में सात करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ जब्त कर नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि यह खेप मणिपुर से ले जाई जा रही थी। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने आईएएनएस से कहा कि ड्रग्स की खेप मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से लाई गई थी। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जिले के लबोक गांव में नशीले पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। वहीं पुलिस ने 38 वर्षीय महिला मीना कुमारी सरमा के घर में छापेमारी कर 100 साबुन के डिब्बों में रखे नशीले पदार्थ बरामद किए। पुलिस ने कुल 1.30 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। उसे शक है कि यह हेरोइन है। इसके बाद मीना कुमारी सरमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दावा किया जा रहा है कि जब्त किए गए ड्रग्स का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग सात करोड़ रुपए होगा। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना की और एक्स पर पोस्ट किया, जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके घर से सात करोड़ रुपए मूल्य की 1.3 किलोग्राम वजन वाली संदिग्ध हेरोइन बरामद किए। हेरोइन को कथित तौर पर पड़ोसी राज्य से अवैध रूप से लाया गया था।