ग्राम पंचायत डोगराटोला में जमकर सरपंच के द्वारा भ्रष्टाचार
ग्राम पंचायत डोगराटोला में सरपंच के द्वारा निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ पंचायत के वार्ड पंचों व ग्रामीण द्वारा जिला कलेक्टर अनूपपुर में दिया गया आवेदन शिकायत में ग्राम पंचायत डोगराटोला में सरपंच श्री मति नागमतियां बाई बैगा के द्वारा ग्राम पंचायत में अत्यधिक भ्रष्टाचार किया गया है जोकि निम्नानुसार है ग्राम पंचायत डोगराटोला अंतर्गत ग्राम अमिलिहा उमरिहा टोला में पंद्रहवां वित्त योजना द्वारा स्टॉप डेम निर्माण कार्य में (creation of other water Recharging Structure) का कार्य स्वीकृत हुआ। जिस में सचिव व सरपंच के द्वारा अभी तक स्टॉप डेम निर्माण कार्य उमरिहा टोला में चालू नहीं किया गया है और सरपंच नग़मतिया बाई बैगा,के द्वारा 25,500 रुपए फर्जी बिल लगाकर आहरण कर लिया गया। और ग्राम पंचायत डोगराटोला में पंद्रहवां वित्त योजना अंतर्गत जल निकासी निर्माण (Drainage Construction) निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ जिसकी लगत राशि 2,27000 रुपए है जिसमें सरपंच के द्वारा यह कार्य डोगराटोला में नहीं करवाया गया और फर्जी बिल लगाकर 2,25000 रुपए आहरण कर लिया गया।
और यही ही नहीं सरपंच द्वारा पंचायत डोगराटोला में पंद्रहवां वित्त योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर सार्वजनिक शौचालय (community sanitary complex) निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ जिसकी लगत राशि 4,00,000 रुपए है यह कार्य पंचायत डोगराटोला अंतर्गत कही नहीं करवाया गया। और सरपंच के द्वारा फर्जी बिल व मजदूरी दर्शाकर 3,98,940 रुपए आहरण कर लिया गया। और पंचायत में 15 वां वित्त योजना अंतर्गत (maintenance of community sanitary complex) यह कार्य डोगराटोला में नहीं किया गया है। और सरपंच के द्वारा फर्जी मजदूरी और सामग्री का भुगतान कर 81,000 रुपए का आहरण किया गया। ग्राम पंचायत डोगराटोला में आर सी सी नाली निर्माण कार्य राजेंद्र सिंह के घर से गंगा सागर तालाब तक स्वीकृत हुआ जिसकी लागत राशि 8,70,000 रुपए है और सरपंच नग़मतिया बाई बैगा के द्वारा अपने पुत्र बाबूजी बैगा व बहु के नाम से फर्जी मजदूरी राशि आहरण किया गया और नाली निर्माण कार्य में सचिव व सरपंच के द्वारा भ्रष्टाचार किया गया और गुणवत्ताहीन
कार्य किया गया है जोकि जांच का विषय
है।