Aisect कौशल विकास यात्रा 2023 का aisect pmkk shahdol में हुआ भव्य स्वागत!
कौशल विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 37 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट् द्वारा दिनांक 22- 09- 23 को छात्रों में नई शिक्षा निति के प्रति जागरुकता लाने व कैरियर कॉउंसलिंग के उद्देश्य से देशव्यापी कौशल विकास यात्रा के इस मौके पर कोटमा स्कूल के प्राचार्य संजय पांडे जनजाति कार्य विभाग से एम एश अंसारी प्रभारी सहायक आयुक्त एव सर्कल organizer जनजातीय विभाग मुख्य अतिथि रहे, उन्होंने ने विधार्थियो से कहा कौशल विकास रोजगार पाने में एक मुख्य साधन हैं! इस दौरान आईसेक्ट pmkk शहडोल पर आयोजित कार्यक्रम में विधार्थियो को कौशल विकास का महत्व बताते हुए एक अनूठा प्रयास किया गया साथ ही साथ NSDC में संचालित किये जा रहे पाठ्यक्रमों और मध्य प्रदेश मे नवीन यूनिवर्सिटी स्कोप ग्लोबल यूनिवर्सिटी की जानकारी व नई शिक्षा नीति के नियमों तथा आईसेक्ट विश्यविधालय समूह द्वारा चलाए जा रहे कोर्सेस् से छात्रों को अवगत कराया गया! साथ ही फ्यूचर स्किल कोर्सेस् की भी जानकारी दी गयी! इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक अमृत निगम, अनुभव तिवारी, विनोद सोनी तथा समस्त aisect स्टॉफ मौजूद रहे