जगह जगह से टूटी नल जल योजना, दे रही भ्रष्टाचार के संकेत
अमिलिहा / अनूपपुर । जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत डोगरा टोला अमिलिहा में इस समय भ्रष्टाचार खुले तौर पर चल रहा है। ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को पानी की किल्लत को दूर करने के लिये शासन के द्वारा नल जल योजना लागू की गई जिससे ग्राम वासियों को पानी की समस्या से निजात मिल सके, लेकिन शासन की हर योजना की तरह इसमें भी भ्रष्टाचारी लोग भ्रष्ट तरीके से काम कर शासन की योजना को विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और ग्राम पंचायत भी इसमें मिली भगत कर ग्राम वासियों की समस्याओं को ध्यान न देते हुये सिर्फ अपना और अपने आकाओं के बारे में सोचते हैं। जगह जगह से टूटी नल जल योजना की पाइपलाइन ग्राम पंचायत डोगरा टोला अमिलिहा में जगह जगह नल जल योजना की पाईप लाईन टूटी हुई इसी रास्ते से सरपंच सचिव का आना जाना लगातार होता है लेकिन वह जब इस रास्ते से गुजरते हैं तो शायद आंखों को बंद कर गुजरते हैं तभी तो उन्हें टूटी पाईप लाईन नहीं दिखती। पाईप लाईन टूटने की वजह से दिन भर पानी सडकों में बहता रहता है। ग्राम पंचायत डोगरा टोला अमिलिहा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्हीं में से एक सबसे बडी समस्या नाली की है जो नही बनी हुई है जिसकी वजह से पूरे गांव का पानी अंतिम छोर पर आकर रूक जाता है और अंतिम छोर में बने हुये घरों में पानी घुसता है।