संदीप सोनी -9993706591

अनुपपूर । ग्राम पंचायत डोगरा टोला  कमली बाई कोल के साथ उल्टी दस्त लूज मोशन बड़ी खतरनाक बीमारी सांगवा गांव में प्रवेश हो चुकी है यह बहुत बड़ी दुर्घटना है और 10 महीने के बीच में कितने बच्चे अनाथ हो गए कितने माता-पिता के गोद आंचल सुना हो गया है ,   (6) लोग इस घटना उल्टी दस्त लूज मोशन से  हो चुकी है, जिसमें जिला अस्पताल अनूपपुर ले जाने में रास्ते में ही दम तोड़  दिया एवं  जान चली गई ,

ग्राम के नागरिकों ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए  कहा कि यह बहुत गंभीर बात है, पंचायत मुखिया सरपंच श्रीमती नागमतिया बाई  सचिव तथा प्रदेश BJP शासित शासन वरिष्ठ नेता जिला अधीक्षक पद्धति अधिकारी इस गंभीरता को जल्द से जल्द संज्ञान में ले और आदिवासियों   के जीवन बचाने को लेकर  कल्याणकारी कदम उठाए.

ग्रामीणों के अनुसार  ग्राम पंचायत डोगरा टोला के मोहल्ला सांगवा टोला मैं उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की जाए ,अन्यथा दो-तीन वर्ष के अंदर सारे आदिवासियों उल्टी दस्त की शिकार हो जाएंगे  लोगो ने सरपंच पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लानत है ऐसे सरपंच पद का जो लोग मोहल्ला वार्ड का विकास सुविधा  व्यवस्था नहीं करवाते हैं अपने पद का गरिमा न रखकर पद का दुरुपयोग करते हैं 80 वर्षों से वासा सांगवा गांव में आज तक पंचायत से मोहल्ले तक मार्ग ना दे सके हमारा जीवन करावश नरक के समान प्रतीत होता है.

न्यूज़ सोर्स : ipm Public Reporter