अनूपपुर/ जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम अमिलिहा मे 2 करोड़90लाख रूपये की हॉस्पिटल घटिया रेत रेत से कार्य किया जा रहा है जिसमें शासन की हरयोजना की तरह इसमें भी भ्रष्टाचारी लोग भ्रष्ट तरीकेकाम कर शासन की योजना कोविफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और शासन की हर योजना की तरह इसमें भी भ्रष्टाचारी लोग भ्रष्ट तरीके से काम कर शासन की योजना को विफल करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और स्थानीय लोग बताते हैं कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य मे घटिया बालू, गुणवत्ता विहीन गिट्टी व तीसरे दर्जे का सीमेंट प्रयोग किया जा रहा है। मामले को लेकर स्थानीय लोगो ठेके दार को सही मटेरियल सही कार्य निर्माण कराया जाए लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी कार्य करवाए जा रहा है

न्यूज़ सोर्स : sandeep soni