रिपोर्ट- संदीप सोनी 
मो. 9993706591


अनूपपुर। जिला जेल अनूपपुर में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोन मौहरी निवासी मूलचंद विश्वकर्मा बीते दो माह पूर्व मारपीट के मामले में एक तरफा कार्रवाई में जेल में बंद था। जिसकी जमानत हेतु अरजी लगाई गई थी। जमानत के एक दिन पहले कैदी की मौत से जमकर हंगामा देखने को मिला है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक को जहर देकर मारा गया है और जब तक पूरे मामले की न्यायिक जांच नहीं हो जाती तब तक वह अस्पताल से मृतक का शव लेकर नहीं जाएंगे। 
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल में काफी पुलिस बल तैनात किया गया है और परिजनों को समझाइए दी जा रही है साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच की भी बात कही जा रही है।

न्यूज़ सोर्स : ipm