जैतहरी जनपद अंतर्गत के ग्राम पंचायत डोंगराटोला के पंचायतकर्मी आएदिन अपनी कारस्तानियों के लिए चर्चा में रहते हैं, मालुम हो कि  डोंगराटोला ग्राम पंचायत में बाउंड्रीवॉल निर्माण शौचालय निर्माण, पीएम आवास निर्माण सहित कई विकास कार्यों में गड़बड़ियों के तथ्यात्मक आरोप और शिकायत है,    
आदिवासी सरपंच नागमतिया बैगा पंच और ग्रामीण मिलकर कलेक्टर महोदय को अपनी  समस्या बताते हुए बोली सचिव रामली पटेल डीएससी अपने पास रख ली है और अपने मनमाना तरीके से पैसा का आवागमन करती रहती है और मुझे दस्तक करवा लेती है और मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं देती है  बोलती है कि आप कम पढ़े लिखे हो आपको क्या जानकारी दें कलेक्टर महोदय  जी ऐसे सचिन की जरूरत नहीं है

न्यूज़ सोर्स : sandeep soni