जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत खमरिया के अंतर्गत भांगहा गांव आता है प्राथमिक पाठशाला भांगहा पांचवी पास करके स्कूल के बच्चे छठवीं से दसवीं तक के बच्चे अमिलिहा हाय सेकेंडरी स्कूलपढ़ने जाते हैं बरसात के दिनों में बच्चों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है कीचड़ से कई बार बच्चे गिर के कपड़े खराब होने के कारण बच्चे स्कूलनहीं जा पाते वापस लौट के आ जाते हैं घर वहीं शासन और प्रशासन ध्यान नहीं देते हैं हमने कई बार ग्राम सभा में प्रस्ताव दिया है जिसका कोई सुनवाई नहीं हो रहा है हम माननीय महोदय जी कलेक्टर साहब के पास हम जनसुनवाई 228 2023 को हमने अपनी अर्जी लगाई है हमारी मांगे हैं रोड इस रोड की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है माननीय महोदय जी इस रोड को जल्द से जल्द स्वीकृत कारये

न्यूज़ सोर्स : संदीप सोनी