महिला अपराध पर रोक लगाने पुलिस ने शुरू किया "अभिमन्यु" शुभंकर अभियान
अनूपपुर - जिला अनूपपुर के समस्त थानों में विकसित एवं सुरक्षित समाज के निर्माण में महिला एवं पुरूषों की समान सहभागिता एवं महिलाओ / बालिकाओं को सुरक्षित वातारण प्रदान करने एवं बालको/पुरूषों को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करने व संवेदनशील बनाये जाने हेतु अभियान अभिमन्यु के अंतर्गत आज दिनाँक 15.06.2023 को जिले के समस्त थानों, कोचिंग संस्थाओं एवं सार्वजनिक चौराहों पर "अभिमन्यु" शुभंकर के कट आउट एवं फलेक्स लगाकर व उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।