वाराणसी । वायु सेना में अग्निवीर के तौर पर नौकरी कर रहे वाराणसी के युवक को जेल भेज दिया गया। वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र का रहने वाले अदित्यपाल पर जंसा थाना की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वाराणसी पुलिस ने चंडीगढ़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में अग्निवीर अदित्यपाल को जेल भेज दिया गया।
एसीपी आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ के भटौली गांव का रहने वाला अदित्यपाल दो साल पहले वायु सेना में बतौर अग्निवीर बहाल हुआ था। जंसा थाना के रामेश्वर की रहने वाली युवती ने अदित्यपाल के खिलाफ एक शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया कि 6 साल से संपर्क में था और उसने शादी का वायदा किया था, लेकिन बीते दो साल से उसका व्यवहार बदल गया। पीड़िता ने अदित्यपाल पर शारीरिक शोषण का भी आरोप लगाया। पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए चंडीगढ़ के वायु सेना यूनिट से अदित्यपाल की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है।
वहीं, वाराणसी जिले में दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है। रोहनिया थाने की पुलिस ने बुधवार को सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट, धमकी मामले में दो आरोपियों को अखरी अंडरपास से गिरफ्तार किया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजेश तिवारी निवासी नेवादा राजेंद्र विहार कॉलोनी खौली अमानीगंज अयोध्या और कन्हैया निवासी चंदुआ हबीबपुर सिगरा के रूप में हुई है। पीड़िता का आरोप था कि राजेश तिवारी और कन्हैया ने मारपीट और धमकी देकर दुष्कर्म किया था। तहरीर के आधार पर रोहनिया थाने की पुलिस केस दर्ज करके जांच कर रही थी।