नवांकुर संस्था ओम श्री जनकल्याण समिति ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
Sultanpur- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नव अंकुर संस्था ओम श्री जनकल्याण समिति। एवं मैन्टर b.s.w/msw विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुर (सुल्तानपुर) के सभागार में सभी भैया बहनों एवं आचार्य दीदी के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा स्वच्छ भारत अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें स्वच्छता की शपथ एवं परिसर मैं स्वच्छता अभियान चलाया गया कार्यक्रम ओम श्री जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान मेंटर श्री बृजमोहन मजोका bsw छात्र शैलेंद्र और सागर द्वारा कराया गया जिसमें अजय आचार्य जी एवं समस्त विद्यार्थियों का सहयोग प्राप्त हुआ ।