शिवपुरी नगर पालिका परिषद में गदर, विधायक के सामने ,खुली भ्रष्टाचार की पोल

शिवपुरी । शिवपुरी नगर पालिका परिषद की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को काफी हंगामेदार रही। बैठक में कई पार्षदों ने अपने वार्ड में विकास कार्य न होने के आरोप लगाकर हंगामा किया। इस दौरान जब मीडिया इस बैठक को कवरेज करने के लिए अंदर गई तो नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने मीडिया कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया । नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया को कवरेज करने की कोई अनुमति नहीं है। बाहर जो स्क्रीन लगी हुई है उसको वह देखकर अपना कवरेज करें। बैठक के अंदर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी। नगर पालिका की इस बैठक में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास सहित पार्षद गण मौजूद रहे।
पार्षदों ने लगाए भ्रष्टाचार और विकास की अनदेखी के आरोप-
नगर पालिका की यह बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक में 19 बिंदु चर्चा के लिए रखे गए थे जिसमें कई बिंदु विवादस्पद रहे। इस बैठक के कई बिंदुओं पर कई पार्षदों ने असहमति जताई। बैठक में शिवपुरी शहर की स्ट्रीट लाइट संधारण कार्य को प्राइवेट कंपनी को देने की फैसले पर सभी लोगों ने असहमति व्यक्त की। इसके अलावा वर्ष 2016-17 और 18-19 में पेयजल व्यवस्था में लगाकर पानी की टैंकर का भुगतान करीब 60 लाख रुपए की स्वीकृति के लिए लाया गया था लेकिन इस मामले में भी कई पार्षदों ने असहमति व्यक्त की। कई पार्षदों ने आरोप लगाया कि उनके वार्डो में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। बैठक काफी हंगामेदार रही, इसके कारण नगर पालिका अध्यक्ष को बीच बैठक से जाना पड़ा।
वार्ड 11 की पार्षद नीलम बघेल का रोते हुए दर्द छलका, लगाए कई आरोप-
शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीलम बघेल ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और उनके पति पर कई गंभीर आरोप लगाए। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के सामने रोते हुए नीलम बघेल ने कहा कि उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। जनता उनसे काम के लिए कहती है लेकिन वह अपने वार्ड में काम नहीं कर पा रही हैं। वार्ड में काम नहीं होने से जनता परेशान है। नीलम बघेल ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर मनमानी के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता इस बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। जनता ने भाजपा को विधानसभा और लोकसभा में वोट दिए लेकिन जनता विकास के कार्य के लिए तरस रही है। इसी तरह के आरोप न.पा उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास, पार्षद विजय बिंदास, राजा यादव, रीना शर्मा ,ऋतु जैन सहित और कई पार्षदों ने लगाए।
करोड़ों की जमीन प्राइवेट कंपनी को देने का मामला भी उठा-
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के पास प्रधानमंत्री आवास हेतु दी गई जमीन के विक्रय का मामला इस बैठक के एजेंडे में चर्चा के लिए था। लेकिन पार्षदों ने इस पर अपनी असहमति जताई। इस मामले में आरोप है कि डेढ़ सौ करोड रुपए की जमीन को एक प्राइवेट कंपनी को 30 करोड रुपए में दी जा रही है। निविदा टेंडर में संबंधित प्राइवेट कंपनी ने करीब 30 करोड रुपए की बोली लगाई है जबकि यह जमीन काफी महंगी है। इस मामले में एक एडवोकेट द्वारा पूर्व में ही लोकायुक्त को शिकायत की जा चुकी है।
अध्यक्ष का ही पत्र बता रहा की नपा में 10 करोड़ का घोटाला हुआ - विजय बिंदास
परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय शर्मा बिंदास ने आरोप लगाए की नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा 26 जून 2024 को नपा के जावक क्रमांक 93 पर एक पत्र लिखा गया जिसमें 1000 नोटशीट फाइलों से एक एक लाख नपा की विभिन्न शाखाओं से चलाई गई जिसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष महोदय को नहीं है जबकि सीएमओ महोदय का आरोप है कि उक्त सभी नोटशीट पर नगर पालिका अध्यक्ष के हस्ताक्षर से ही भुगतान किए गए हैं अब यह जांच का विषय है कि कितना काम हुआ है या एक बहुत बड़ा घोटाला है ? इसकी जांच होना भी अब जरूरी हो गया है ।